Breaking News

Vayu cyclone Upcoming in Gujarat.

Vayu cyclone upcoming in gujarat.

पीछले कुछ दिनों से अरब सागर में हवा के दबाव से उत्पन्न 'vayu cyclone' 13 जुन की सुबह को गुजरात के तटीय इलाकों तक पहुंचने की जानकारी मोसम विभाग द्वारा जारी किया है। गुजरात के सभी तटीय इलाको पर गुजरात सरकार ने हाईअलटॅ जारी करदिया है। मोसम विभाग कि जानकारी के अनुसार 'vayu cyclone' गुजरात के वेरावल से 380 किमी की दूरी पर स्थित है। 
Vayu cyclone in Gujarat
Vayu cyclone


Vayu cyclone Highlights:

  • 13 जुन की सुबह आऐगा vayu cyclone
  • गुजरात सरकार ने जारी किया हाई अलटॅ 
  • प्रभावित इलाकों के स्कुल-कोलेज में 13 ओर 14 जुन दो दिन की छुट्टी ज़ाहिर।
  • NDRF की 51 टीमें हाई अलटॅ पर
  • 140-150 से 165 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आएगा vayu cyclone


गुजरात के तटीय इलाके पोरबंदर, महुआ, वेरावल ओर दिव 13 जुन की सुबह vayu cyclone से प्रभावित होंगे उसको मद्देनजर रखते हुए गुजरात सरकार ने इन सभी इलाकों में हाईअलटॅ जारी करदिया है।  ओर गुजरात सरकार ने vayu cyclone से निपट ने के लिए इन सभी इलाकों में NDRF की 51 टीमें को तैनात किया गया है।
मौसम विभाग कि जानकारी के अनुसार गुजरात के तटीय इलाके  140 से 150 किमी प्रतिघंटे कि रफ़्तार से vayu cyclone से प्रभावित होगे। इसलिए गुजरात सरकार ने इन सभी इलाकों के स्थानिक मछुआरों को अगले दो-तिन दीन तक समुद्र मे नही जाने की सूचना दी गई है। 


No comments